भगवान जगन्नाथ की 34,000 एकड़ भूमि बेचने का दावा गलत: मंदिर प्रशासन

By भाषा | Updated: March 19, 2021 01:20 IST2021-03-19T01:20:34+5:302021-03-19T01:20:34+5:30

Claim to sell 34,000 acres of land of Lord Jagannath wrong: temple administration | भगवान जगन्नाथ की 34,000 एकड़ भूमि बेचने का दावा गलत: मंदिर प्रशासन

भगवान जगन्नाथ की 34,000 एकड़ भूमि बेचने का दावा गलत: मंदिर प्रशासन

भुवनेश्वर, 18 मार्च भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को ओडिशा सरकार के उस कथित निर्णय की निंदा की जिसके तहत राज्य के भीतर और बाहर भगवान जगन्नाथ की 34,000 एकड़ भूमि को बेचा जा रहा है।

हालांकि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया है।

भाजपा के नेता प्रतिपक्ष पी के नायक ने कहा कि कानून मंत्री प्रताप जेना ने 16 मार्च को विधानसभा में बताया था कि बीजद सरकार ने भगवान जगन्नाथ के स्वामित्व वाली 34,000 एकड़ भूमि को बेचने का निर्णय लिया है।

मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया कि जो भूमि लंबे समय से कई लोगों के अवैध कब्जे में है, उन विवादों का मंदिर प्रशासन द्वारा समाधान किया जा रहा है और यह दो दशक पहले बनाई गई नीति के तहत किया जा रहा है ताकि भगवान जगन्नाथ की भूमि सुरक्षित रह सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Claim to sell 34,000 acres of land of Lord Jagannath wrong: temple administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे