सीजेआई, न्यायमूर्ति ललित ने की कोविंद से मुलाकात, एनएएलएसए के कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:42 IST2021-09-20T22:42:03+5:302021-09-20T22:42:03+5:30

CJI, Justice Lalit meet Kovind, invited for NALSA program | सीजेआई, न्यायमूर्ति ललित ने की कोविंद से मुलाकात, एनएएलएसए के कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

सीजेआई, न्यायमूर्ति ललित ने की कोविंद से मुलाकात, एनएएलएसए के कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

नयी दिल्ली, 20 सितंबर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण और वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू यू ललित ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें कानूनी सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया।

शीर्ष अदालत के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति को आमंत्रित करने के लिए एनएएलएसए के संरक्षक सीजेआई के साथ एनएएलएसए के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित साथ गए थे।

एनएएलएसए गांधी जयंती के दिन एक कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि आठ से 14 नवम्बर तक मनाए जाने होने वाले विधिक सेवा सप्ताह की शुरुआत से पहले कानूनी सेवा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

एनएएलएसए के तत्वावधान में 11 सितंबर को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 33 लाख से अधिक लंबित मामलों में से 15 लाख से अधिक का निपटारा किया गया था और मुकदमेबाजी पूर्व मामलों का समाधान किया गया था और 2,281 करोड़ रुपये प्रदान किये गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CJI, Justice Lalit meet Kovind, invited for NALSA program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे