एनसीआर के शहरों में वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी की दर्ज की गई
By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:25 IST2021-02-12T19:25:44+5:302021-02-12T19:25:44+5:30

एनसीआर के शहरों में वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी की दर्ज की गई
नोएडा, 12 फरवरी गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये डेटा में यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक दिल्ली के पांचों पड़ोसी शहरों में वायु में प्रदूषक तत्वों ‘पीएम 2.5’ (वायु में 2.5 माइक्रोन या इससे कम व्यास वाले कण) और ‘पीएम 10’ की मौजूदगी बनी रही।
सूचकांक के मुताबिक, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 तथा 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 तथा 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक शुक्रवार को शाम चार बजे तक औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 372, नोएडा में 363, ग्रेटर नोएडा में 352, फरीदाबाद 326 और गुड़गांव में 347 दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के मुताबिक एक्यूआई के ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में रहने से लोगों को सांस लेने संबंधी बीमारी हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।