CISCE Results 2023 Out: जारी हुआ CISCE के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर की लिस्ट
By आजाद खान | Published: May 14, 2023 04:38 PM2023-05-14T16:38:57+5:302023-05-14T17:18:18+5:30
रिजल्ट जारी होने पर बोलते हुए सीआईएससीई के सचिव गेरी अराथून ने कहा है कि‘‘नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इन्हें करियर्स पोर्टल तथा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।’’
CISCE 12th Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। ऐसे में इस साल जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी जाकर वे आपना रिजल्ट देख सकते है।
रिजल्ट जारी होने के बाद सीआईएससीई के सचिव गेरी अराथून का बयान भी सामने आया है। उन्होंने रविवार को कहा है कि‘‘नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इन्हें करियर्स पोर्टल तथा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।’’ बता दें कि सीआईएससीई ने फरवरी-मार्च में 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) की परीक्षाएं आयोजित की थीं।
CISCE Result 2023: लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 98,505 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें 51,781 छात्र और 46,724 छात्राएं थी। इस साल 12वीं में कुल पांच विद्यार्थियों ने टॉप किया है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने टॉप किया है उसमें तीन छात्राएं है। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 96.93 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।
वहीं अगर बात करेंगे कि इस साल 10वीं की परीक्षा की तो इसमें कुल 98.94 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा में रुशील कुमार ने टॉप किया है।
डायरेक्ट लिंक: ICSE या ISC Results
CISCE ISC 12th ICSE 10th Result 2023: इन छात्रों ने 10वीं में किया है टॉप
रुशील कुमार : 99.8 %
अनन्या कार्तिक : 99.8 %
श्रेया उपाध्याय : 99.8 %
आडवाय सरदेसाई : 99.8 %
यश मनीष भसीन : 99.8 %
तनय सुशील शाह : 99.8 %
हिया संघवी : 99.8 %
अविशी सिंह : 99.8 %
संबित मुखोपाध्याय : 99.8 %
CISCE 12th Result 2023: इन्होंने किया है टॉप
रिया अग्रवाल: 99.75 फीसदी
इप्सिता भट्टाचार्य: 99.75 प्रतिशत
मोहम्मद आर्यन तारिक: 99.75 प्रतिशत
शुभम कुमार अग्रवाल: 99.75 प्रतिशत
मान्या गुप्ता: 99.75 फीसदी
ICSE and ISC Results 2023: ऐसे करें रिजल्ट चेक
आईसीएसई और आईएससी के रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
इसके लिए सबसे पहले आप लॉगिन करें और फिर अपना यूजर नेम और पासवर्ड को डालें।
फिर 'प्रोफाइल' वाले पेज पर जाएं और अपने आधार नंबर को सिंक करें।
इसके बाद 'पुल पार्टनर डॉक्यूमेंट्स' वाले बटन को क्लिक करें।
ऐसे में आपके सामने 'काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन' का ऑप्शन दिखेगा, उसे आप चुनें।
फिर आप ड्रॉपडाउन मेनू में से अब ICSE/ISC मार्कशीट, माइग्रेशन या पासिंग चुनें।
इसके बाद आप जरूरी जानकारी को भरें और फिर 'Get Document' पर क्लिक करें।