राहुल गांधी ने पब्लिक से लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे, BJP के अच्छे दिनों पर ली चुटकी 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2019 02:31 PM2019-02-07T14:31:00+5:302019-02-07T14:34:44+5:30

राहुल गांधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रमों में कहा करते थे कि 'अच्छे दिन'...और जनता कहती थी कि 'आने वाले हैं'। आज मैं कहता हूं कि 'चौकीचार...' इसके बाद आमजन ने कहा कि 'चोर...' है। 

chowkidar chor hai slogan rahul gandhi chanting public meeting delhi | राहुल गांधी ने पब्लिक से लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे, BJP के अच्छे दिनों पर ली चुटकी 

राहुल गांधी ने पब्लिक से लगवाए 'चौकीदार चोर है' के नारे, BJP के अच्छे दिनों पर ली चुटकी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (7 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। वे आक्रामक मोड में नजर आ रहे थे और उन्होंने इस दौरान कांग्रेस प्रकोष्ठ कार्यक्रम में वहां मौजूद पब्लिक से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए। साथ ही साथ अच्छे दिन आने को लेकर भी चुटकी ली है।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रमों में कहा करते थे कि 'अच्छे दिन'...और जनता कहती थी कि 'आने वाले हैं'। आज मैं कहता हूं कि 'चौकीचार...' इसके बाद आमजन ने कहा कि 'चोर...' है। 

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी छवि की कांग्रेस ने धज्जियां उड़ा दी हैं। नफरत फैलाकर राज नहीं किया जा सकता है। ये देश किसी मजहब, जाति, प्रदेश का नहीं है, यह हर व्यक्ति का है।

राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के हाथों में रिमोट कंट्रोल है और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कहते हैं कि देश सोने की चिड़िया है। उनकी नजरों में देश प्रोडक्ट है। 

उन्होंने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी को चुनाव में हराने जा रहे हैं और वो आज खुलकर बोल नहीं सकते हैं। पीएम मोदी किसी की भी नहीं सुनते हैं। लेकिन, मनमोहन सरकार में मंत्री फैसले लेते हैं।  उन्होंने सवाल किया है कि पिछले चार सालों में पीएम मोदी ने जनता को क्या दिया है... नोटबंदी, जीएसटी, डोकलाम।

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर दिल्ली से 'रिमोट से नियंत्रित' होने का आरोप लगाया था। गांधी ने पश्चिमी ओडिशा स्थित राउरकेला शहर में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में चिटफंड घोटाले में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कई नेता शामिल हैं जबकि केंद्र की भाजपा नीत सरकार राफेल घोटाले में फंसी है।

गांधी ने कहा था कि ओडिशा सरकार राज्य से नहीं चल रही है बल्कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रिमोट से नियंत्रित' कर रहे हैं और जब भी प्रधानमंत्री ने चाहा है उसने भाजपा नीत राजग सरकार को नोटबंदी, जीएसटी जैसे कदमों और विभिन्न मुद्दों पर संसद में सहर्ष अपना समर्थन दिया है। 

उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओडिशा में एक इकाई है। एचएएल राफेल लड़ाकू विमान सौदे के चलते प्रभावित हुआ है। मोदी सरकार ने इसके जरिये राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियों से वंचित कर दिया। यदि एचएएल को लड़ाकू विमान बनाने का मौका मिला होता तो इंजीनियर और तकनीशियनों सहित बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां मिली होतीं।

Web Title: chowkidar chor hai slogan rahul gandhi chanting public meeting delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे