चित्रकूट में किसान की गला दबाकर हत्या

By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:24 IST2021-03-08T22:24:32+5:302021-03-08T22:24:32+5:30

Chitrakoot farmer strangled to death | चित्रकूट में किसान की गला दबाकर हत्या

चित्रकूट में किसान की गला दबाकर हत्या

चित्रकूट (उप्र), आठ मार्च चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में एक किसान की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रैपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि कपूरी गांव में रविवार देर रात से लापता किसान शारदा त्रिपाठी उर्फ भुरइयां (32) सोमवार को सड़क किनारे मृत पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में किसान की पत्नी रागिनी की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

एसएचओ ने किसान की पत्नी रागिनी के हवाले से बताया कि वह रविवार देर शाम किसी से फोन से बात करते-करते बाइक में सवार होकर चला गया था, सोमवार उसका शव सड़क किनारे पाया गया है।

शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद हुई है। मगर मोबाइल फोन गायब है, जिसकी छानबीन की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chitrakoot farmer strangled to death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे