वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिराग पासवान ने किया खुलासा, कहा- संसद में हमारी पार्टी समर्थन करेगी

By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2025 15:56 IST2025-03-30T15:56:15+5:302025-03-30T15:56:15+5:30

चिराग पासवान ने कहा, मुसलमानों में भी कई ऐसे मुस्लिम हैं, जिन्होंने बिल से जुड़े सभी बिंदुओं पर अपना समर्थन देने का काम किया है। हम लोगों ने शुरू से स्पष्ट कर रखा था कि कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी लोजपा(रामविलास) उसका समर्थन करेगी।

Chirag Paswan made a disclosure regarding the Waqf Amendment Bill, said- our party will support it in Parliament | वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिराग पासवान ने किया खुलासा, कहा- संसद में हमारी पार्टी समर्थन करेगी

वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिराग पासवान ने किया खुलासा, कहा- संसद में हमारी पार्टी समर्थन करेगी

पटना: लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि वक्फ बिल पर हमलोगों का स्टैंड शुरू से स्पष्ट रहा है कि यह बिल कम से कम एक कमेटी में जाना चाहिए। मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरीके से जेपीसी में इसको भेजा गया। हम लोग चाहते थे कि कम से कम एक स्टेक होल्डर जो इससे जुड़ा हुआ है, उसको अपनी बातों को रखने का मौका मिलना चाहिए। जेपीसी में हर पार्टी का प्रतिनिधित्व होता है और हर पार्टी के सांसद कमेटी में मौजूद होते हैं। हमारी पार्टी के भी सांसद अरुण भारती उस कमेटी के सदस्य थे।

उन्होंने कहा कि जेपीसी कमेटी के समक्ष वक्फ से जुड़े हर एक स्टेक होल्डर ने अपनी बातों को रखा। मुसलमानों में भी कई ऐसे मुस्लिम हैं, जिन्होंने बिल से जुड़े सभी बिंदुओं पर अपना समर्थन देने का काम किया है। हम लोगों ने शुरू से स्पष्ट कर रखा था कि कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी लोजपा(रामविलास) उसका समर्थन करेगी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। संसद में इस बिल के ऊपर चर्चा होगी। लोकसभा में अगर पार्टी की तरफ से कुछ बातों को रखने की जरूरत होगी तो रखा जाएगा। 

वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित के बिहार दौरे और मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की बैठक पर उन्होंने कहा कि एनडीए की एकजुटता के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से गठबंधन की मजबूती बढ़ेगी। हमारा गठबंधन हैंड्स एंड ग्लोव्स की तरह नहीं है। 2025 चुनाव के लिए रणनीति पर आज चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। वहां ना तो चेहरा फाइनल है और ना ही गठबंधन का कोई स्वरूप है। चिराग ने कहा कि एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और वही एकजूट एनडीए 2025 में बड़ी जीत के लिए अग्रसर है। 

चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। महागठबंधन में ये  कन्फ्यूजन है, सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कोई परेशानी नहीं है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसता है सिरफुटौव्वल है। एनडीए में सीटों को लेकर कोई मुश्किल नहीं। जैसे लोकसभा चुनाव में हमलोगों ने बड़ी सहजता से सीट बंटवारा कर लिया, उसी तरह से 2025 विधानसभा चुनाव में आपस में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।

Web Title: Chirag Paswan made a disclosure regarding the Waqf Amendment Bill, said- our party will support it in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे