पूर्वी लद्दाख में चीन का सैनिक पकड़ा गया

By भाषा | Updated: January 9, 2021 15:34 IST2021-01-09T15:34:24+5:302021-01-09T15:34:24+5:30

Chinese soldier caught in eastern Ladakh | पूर्वी लद्दाख में चीन का सैनिक पकड़ा गया

पूर्वी लद्दाख में चीन का सैनिक पकड़ा गया

नयी दिल्ली, नौ जनवरी पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिण में स्थित एक इलाके से भारतीय सैनिकों ने आठ जनवरी को चीन के एक सैनिक को पकड़ा। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी।

सूत्रों ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारत की ओर वाले हिस्से में आ गया था और क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने उसे हिरासत में ले लिया।

चीन का सैनिक ऐसे समय पकड़ा गया है, जब पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच गत आठ महीने से गतिरोध चल रहा है।

पिछले वर्ष टकराव उत्पन्न होने के बाद से दोनों देशों की ओर से एलएसी से लगे इलाकों में सैनिक तैनात हैं।

सूत्रों ने कहा कि पीएलए के पकड़े गए सैनिक के साथ तय प्रक्रियाओं के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है तथा इसकी जांच की जा रही है कि उसने किन परिस्थितियों में एलएसी पार की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese soldier caught in eastern Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे