Modi-Jinping Meet: चेन्नई एयरपोर्ट से नेपाल के लिए रवाना हुए जिनपिंग, जानें दो दिवसीय भारत दौरे की सभी Highlights

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2019 13:53 IST2019-10-12T07:19:18+5:302019-10-12T13:53:54+5:30

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। शनिवार को दोनों नेता फिशरमैन्स कोव रिजार्ट में मुलाकात की और उसके बाद चीनी राष्ट्रपति नेपाल के लिए रवाना हो गए।

Chinese President Xi Jinping India visit Day 2 Narendra Modi meet Live news updates in Hindi | Modi-Jinping Meet: चेन्नई एयरपोर्ट से नेपाल के लिए रवाना हुए जिनपिंग, जानें दो दिवसीय भारत दौरे की सभी Highlights

Modi-Jinping Meet: चेन्नई एयरपोर्ट से नेपाल के लिए रवाना हुए जिनपिंग, जानें दो दिवसीय भारत दौरे की सभी Highlights

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दौरे के बाद आज दोपहर नेपाल के लिए रवाना हो गए। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग ने एकबार फिर मुलाकात की। कोवलम के रिजॉर्ट में दोनों नेताओं ने करीब 50 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के करीब ट्रांसलेटर के अलावा कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं था। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी हुई। जानें चीनी राष्ट्रपति के दो दिवसीय भारत दौरे की सभी बड़ी हाईलाइट्स...

12 Oct, 19 : 01:52 PM

नेपाल के लिए रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। 

 

12 Oct, 19 : 01:02 PM

प्रदर्शनी देखने पहुंचे मोदी-जिनपिंग

12 Oct, 19 : 12:28 PM

हमने तय किया था कि हम अपने मतभेदों को विवादों में नहीं बदलने देंगे: पीएम मोदी


12 Oct, 19 : 12:16 PM

VIDEO: पीएम मोदी ने कहा- आज से हमारे चेन्नई कनेक्ट से दोनों देशों के बीच एक नया दौर शुरू होगा



 

12 Oct, 19 : 12:14 PM

हम वास्तव में आपके आतिथ्य से अभिभूत हैं: शी जिनपिंग

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ''प्रधानमंत्री जी कल जैसा कि आपने कहा, आप और मैं दोस्तों की तरह खुलकर बातचीत में लगे थे, द्विपक्षीय संबंधों पर दिल से दिल की चर्चा की, हम वास्तव में आपके आतिथ्य से अभिभूत हैं। मैंने और मेरे साथियों ने उसे बहुत अच्छे से महसूस किया है। यह मेरे और हमारे लिए एक यादगार अनुभव होगा।''



 

12 Oct, 19 : 12:07 PM

हमारे संबंधों में नई स्थिरता आई: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भारत और चीन के बीच पिछले साल वुहान में हुई पहली अनौपचारिक शिखर वार्ता से हमारे संबंधों में नई स्थिरता आई जिससे नए सिरे से नई दिशा बनी। हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक संचार भी बढ़ा है।''



 

12 Oct, 19 : 12:04 PM

भारत और चीन आर्थिक शक्तियां: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि चीन और तमिलनाडु के बीच गहरे सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं। पिछले 2000 वर्षों में ज्यादातर समय भारत और चीन आर्थिक शक्तियां रहे हैं।



 

12 Oct, 19 : 12:02 PM

दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता जारी

भारत और चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विजय गोखले और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी मौजूद हैं।



 

12 Oct, 19 : 11:34 AM

VIDEO: पीएम मोदी और शी जिनपिंग कोवलम स्थित होटल के आसपास का खूबसूरत दृश्य देखकर बात करते हुए



 

12 Oct, 19 : 11:27 AM

तमिलनाडु के कोवलम स्थित ताज फिशरमैन्स कोव होटल में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाचतीत के दौरान



 

12 Oct, 19 : 10:26 AM

एकबार फिर मिले मोदी और जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन मुलाकात की। दोनों कोवलम के एक रिजॉर्ट में बैठक कर रहे हैं।

12 Oct, 19 : 09:53 AM

होटल से कोवलम के लिए निकला जिनपिंग का काफिला

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का काफिला आईटीसी ग्रांड चोला होटल से कोवलम के लिए निकल चुका है। कोवलम में जिनपिंग पीएम मोदी से एकबार फिर मुलाकात करेंगे। यहां दोनों देशों के प्रतिनिधि मंडल के बीच बैठक होगी।

12 Oct, 19 : 08:13 AM

होटल के बाहर इकट्ठा हुए चीनी

चीन मूल के नागरिक अपने राष्ट्रपति के स्वागत में उस होटल के बाहर इकट्ठा हुए जहां शी जिनपिंग ठहरे हैं।

12 Oct, 19 : 08:08 AM

जिनपिंग को परोसे गए ये पारंपरिक व्यंजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं को शानदार रात्रिभोज में अन्य व्यंजनों के साथ-साथ दालों से बनाया जाने वाला पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन ‘सांभर’ भी परोसा गया। पिसी हुई दाल, विशेष मसालों और नारियल से तैयार की जाने वाली ‘अराचु विट्टा सांभर’ मेन्यू में आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इसके अलावा टमाटर से बनी थक्‍कली रसम, इमली, कदलाई कुरुमा और मिष्ठान में हलवा और अदा प्रधामन (केरल का मिष्ठान) समेत विभिन्न व्यंजन परोसे गए। चीनी राष्ट्रपति के लिए चुनिंदा मांसाहारी व्यंजन भी तैयार किए गए।

12 Oct, 19 : 07:27 AM

जिनपिंग को दिया ये खास तोहफा

पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को तोहफे के रूप में एक पेंटिंग दी है। ये पेंटिंग डांसिंग सरस्वती है। इसके साथ ही चियारकोइल-ब्रांच अन्नम लैंप दिया। इस खास पेंटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

12 Oct, 19 : 07:21 AM

पीएम मोदी ने होस्ट किया डिनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मान में शुक्रवार को डिनर रखा। चीनी राष्ट्रपति के लिए साउथ इंडियन थाली परोसी गई। पीएम मोदी ने इस नॉनवेज थाली के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

12 Oct, 19 : 07:20 AM

शुक्रवार को सफल रही वार्ता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शुक्रवार की मुलाकात को बेहद सफल रही। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाबलीपुरम में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत-चीन भागीदारी को मजबूत करने को लेकर बातचीत की।

Web Title: Chinese President Xi Jinping India visit Day 2 Narendra Modi meet Live news updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे