कश्मीर में कड़ाके की ठंड का मौसम 'चिल्लई-कलां' शुरू हुआ

By भाषा | Updated: December 21, 2020 14:19 IST2020-12-21T14:19:21+5:302020-12-21T14:19:21+5:30

'Chillai-Kalan' begins cold winter season in Kashmir | कश्मीर में कड़ाके की ठंड का मौसम 'चिल्लई-कलां' शुरू हुआ

कश्मीर में कड़ाके की ठंड का मौसम 'चिल्लई-कलां' शुरू हुआ

श्रीनगर, 21 दिसंबर कश्मीर में 40 दिन तक पड़ने वाली कड़ाके की ठंड यानी 'चिल्लई कलां' की सोमवार से शुरुआत हो गई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि इस बीच घाटी के न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक शीतलहर कश्मीर को अपने आगोश में ले लेती है, जिससे इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ती है । इस दौरान तापमान में बहुत तेजी से गिरावट होने लगती है, जिससे डल झील समेत जलाशयों और घाटी के विभिन्न इलाकों में आने वाला पानी जम जाता है।

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान बर्फबारी होने की संभावना बढ़ जाती है, विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होती है।

अधिकारियों ने कहा कि 31 जनवरी को 'चिल्लई कलां' खत्म होने के बाद भी कश्मीर में शीतलहर जारी रहती है। इसके बाद 20 दिन का 'चिल्ला खुर्द' और फिर 10 दिवसीय 'चिल्लई बच्चा' शुरू हो जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में बीती रात तापमान में वृद्धि दर्ज की गई और आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहा।

जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस रहा, जो बीती रात के न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Chillai-Kalan' begins cold winter season in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे