कोविड महामारी के दौरान बच्चों का वजन बढ़ा: अध्ययन

By भाषा | Updated: November 13, 2021 22:51 IST2021-11-13T22:51:41+5:302021-11-13T22:51:41+5:30

Children gain weight during Covid pandemic: Study | कोविड महामारी के दौरान बच्चों का वजन बढ़ा: अध्ययन

कोविड महामारी के दौरान बच्चों का वजन बढ़ा: अध्ययन

नयी दिल्ली, 13 नवंबर यहां एक निजी अस्पताल की ओर से महीने भर तक किये गए एक अध्ययन में सामने आया कि कोविड-19 महामारी के दौरान गतिहीन जीवनशैली के कारण बच्चों का वजन बढ़ गया। अध्ययन में जिन बच्चों पर सर्वेक्षण किया गया उनमें से आधे से ज्यादा का वजन बढ़ा हुआ मिला।

सर गंगाराम अस्पताल द्वारा एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किये गए ऑनलाइन सर्वेक्षण के नतीजे शनिवार को जारी किये गए। अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि महामारी के दौरान मोटापे के खतरे को मापने के लिए यह सर्वेक्षण किया गया। बयान में कहा गया, “नतीजे चौंकाने वाले रहे। जिनका सर्वेक्षण किया गया उनमें से 60 प्रतिशत से ज्यादा ने जवाब दिया कि उनके बच्चों का वजन 10 प्रतिशत बढ़ गया। ज्यादातर ने इसके लिए गतिहीन जीवनशैली और आसानी से मिलने वाले फास्ट फूड को जिम्मेदार ठहराया। तनाव और सोने जगने के असामान्य चक्र की वजह से खाने पीने की आदतों में बदलाव देखा गया।”

बयान के अनुसार, 15 साल से अधिक के 1,309 बच्चों का सर्वेक्षण किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Children gain weight during Covid pandemic: Study

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे