खिलौना चुंबक निगलने वाले बच्चे की मौत, अस्पताल पर बेहोशी की दवा की ज्यादा खुराक देने का आरोप

By भाषा | Published: August 9, 2021 09:24 PM2021-08-09T21:24:32+5:302021-08-09T21:24:32+5:30

Child dies after swallowing toy magnet, hospital accused of overdosing on sedation | खिलौना चुंबक निगलने वाले बच्चे की मौत, अस्पताल पर बेहोशी की दवा की ज्यादा खुराक देने का आरोप

खिलौना चुंबक निगलने वाले बच्चे की मौत, अस्पताल पर बेहोशी की दवा की ज्यादा खुराक देने का आरोप

इंदौर (मध्य प्रदेश), नौ अगस्त इंदौर में खिलौना चुम्बक निगलने वाले तीन वर्षीय लड़के की एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बेहोशी की दवा की कथित तौर पर ज्यादा खुराक दिए जाने से सोमवार को मौत हो गई।

चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी योगेश तोमर ने बताया कि तीन वर्षीय कबीर तिवारी ने नासमझी के कारण खिलौना चुम्बक निगल लिया था और उसकी गुमाश्ता नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने बताया, "हम बच्चे की मौत के कारण की जांच कर रहे हैं। उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर उचित कदम उठाया जाएगा।"

इस बीच, बेटे की मौत से शोक में डूबे उसे पिता सुनील तिवारी ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये उनके बेटे के पेट से खिलौना चुम्बक तो निकाल दिया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद वह होश में नहीं लौटा और बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तिवारी ने अस्पताल पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान बेहोशी की दवा की ज्यादा खुराक दिए जाने से उनके बेटे की मौत हुई और इसके दोषी डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child dies after swallowing toy magnet, hospital accused of overdosing on sedation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे