पानी से भरी बाल्टी में गिरकर बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: September 18, 2021 16:58 IST2021-09-18T16:58:05+5:302021-09-18T16:58:05+5:30

Child dies after falling into a bucket full of water | पानी से भरी बाल्टी में गिरकर बच्चे की मौत

पानी से भरी बाल्टी में गिरकर बच्चे की मौत

सहारनपुर (उप्र),18सितंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नकुड के अन्तर्गत अम्बेहटा कस्बे में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से शुक्रवार शाम डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई ।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि अम्बेहटा कस्बे की साफिया कालोनी में रहने वाले दिलशाद का डेढ़ वर्षीय बेटा घर के आंगन में खेल रहा था और वह खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि बच्चा सिर के बल बाल्टी में जा गिरा और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई ।

शर्मा ने बताया कि कुछ देर बाद जब दिलशाद की पत्नी आंगन में पहुंची तो उसने अपने बेटे को बाल्टी में पानी में डूबा पाया ।तत्काल बच्चे को चिकित्सक के पास ले जाया गया,जहां उन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child dies after falling into a bucket full of water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे