आगरा में दो स्मारकों में बाल देखभाल व स्तनपान कक्ष का उदघाटन किया गया
By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:22 IST2021-09-18T21:22:25+5:302021-09-18T21:22:25+5:30

आगरा में दो स्मारकों में बाल देखभाल व स्तनपान कक्ष का उदघाटन किया गया
आगरा(उप्र), 18 सितंबर सिकंदरा में अकबर का मकबरा और फतेहपुर सीकरी में जोधाबाई महल के परिसरों में बाल देखभाल एवं स्तनपान कक्ष का उदघाटन किया गया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य स्तनपान कराने वाली माताओं के स्मारकों को देखने आने के दौरान सुरक्षित एवं एकांत स्थान मुहैया करना है।
एएसआई, आगरा क्षेत्र के अधीक्षण पुरात्त्वविज्ञानी वसंत कुमार ने बताया , ‘‘फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा में अकबर का मकबरा परिसर में आज एक बाल देखभाल एवं स्तनपान कक्ष का उदघाटन किया गया।’’
कुमार ने बताया कि इस तरह अब आगरा में चार विश्व धरोहर स्थलों में इस तरह की सुविधा हो गई है। इनमें ताजमहल और आगरा का किला भी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।