छत्तीसगढ़ से अगवा किए गए बच्चे को झारखंड में बचाया गया, तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 21, 2021 18:06 IST2021-02-21T18:06:03+5:302021-02-21T18:06:03+5:30

Child abducted from Chhattisgarh rescued in Jharkhand, three people arrested | छत्तीसगढ़ से अगवा किए गए बच्चे को झारखंड में बचाया गया, तीन लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से अगवा किए गए बच्चे को झारखंड में बचाया गया, तीन लोग गिरफ्तार

रायगढ़, 21 फरवरी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से अगवा किए गए छह वर्षीय एक बच्चे को रविवार तड़के पड़ोसी राज्य झारखंड में बचाया गया।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनकी योजना लड़के के माता-पिता से एक बड़ी फिरौती वसूलना था, लेकिन उन्हें पहले ही पकड़ लिया गया।

खरसिया नगर स्थित ‘ट्रांसपोर्टर’ राहुल अग्रवाल का बेटा शिवांश अग्रवाल शाम करीब छह बजे अपने घर से गायब हो गया था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज में बच्चे को उनके परिवार के रसोइये खिलावन दास महंत के साथ एक मोटरसाइकिल पर जाते देखा गया।

उन्होंने बताया कि आठ से नौ घंटे तक तलाशी अभियान चलाने के बाद स्थानीय पुलिस ने बच्चे को झारखंड के खूंटी जिले से बचाया गया।

अधिकारी ने बताया कि रसोइये, उसके रिश्तेदार अमरदास महंत और एक साथी संजय सिदार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Child abducted from Chhattisgarh rescued in Jharkhand, three people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे