एमवीए सरकार में मुख्यमंत्री का पद पाँच वर्षों के लिए शिवसेना के पास ही रहेगा: राउत

By भाषा | Published: June 13, 2021 09:09 PM2021-06-13T21:09:31+5:302021-06-13T21:09:31+5:30

Chief Minister's post in MVA government will remain with Shiv Sena for five years: Raut | एमवीए सरकार में मुख्यमंत्री का पद पाँच वर्षों के लिए शिवसेना के पास ही रहेगा: राउत

एमवीए सरकार में मुख्यमंत्री का पद पाँच वर्षों के लिए शिवसेना के पास ही रहेगा: राउत

मुंबई, 13 जून शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मुख्यमंत्री का पद पांच साल के कार्यकाल में शिवसेना के पास ही रहेगा और यह कुछ ऐसा है जिस पर कोई ‘समझौता’ नहीं किया जा सकता।

राज्य में भाजपा की पुरानी सहयोगियों में से एक शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर भगवा दल का साथ छोड़ दिया था और प्रतिद्वंद्वी राकांपा और कांग्रेस के साथ 2019 में हाथ मिलाकर एमवीए सरकार बनाई थी।

नासिक में संवाददाताओं से राउत ने कहा, ‘‘एमवीए सरकार में शिवसेना के पास ही मुख्यमंत्री का पद रहेगा। यह प्रतिबद्धता है और इस पद को साझा नहीं किया जा सकता है। इस पर कोई समझौता नहीं होगा।’’

राउत दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। पटोले ने कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस राज्य की बड़ी पार्टी होगी। राउत ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि पटोले मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी पद पर पहुंचने की इच्छा रखने में कोई बुराई नहीं है। सभी पार्टियों में कई नेता दावेदार हैं। कांग्रेस में कई नेता देश का नेतृत्व करने में भी सक्षम हैं।’’

राउत ने कहा कि एमवीए ऐसी तीन पार्टियों का गठबंधन है, जिसकी विचारधारा अलग-अलग है।

वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ हाल में हुई बैठक के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज्य सभा सांसद ने कहा कि किशोर कई नेताओं से मिले हैं और नरेंद्र मोदी के लिए भी काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister's post in MVA government will remain with Shiv Sena for five years: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे