केरल, आंध्र, गोवा, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 16:23 IST2021-07-07T16:23:30+5:302021-07-07T16:23:30+5:30

Chief Ministers of Kerala, Andhra, Goa, Telangana condol the death of Dilip Kumar | केरल, आंध्र, गोवा, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया

केरल, आंध्र, गोवा, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया

तिरुवनंतपुरम, सात जुलाई केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा के राजनीतिक नेताओं एवं फिल्म जगत की हस्तियों ने बॉलीवुड के महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को शोक जताया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि अभिनय के पांच दशक लंबे करियर के दौरान दिलीप कुमार द्वारा अभिनीत यादगार भूमिकाएं उनके प्रशंसकों के जहन में हमेशा बसी रहेंगी।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने दिलीप कुमार को “भरातीय सिनेमा का अगुआ” बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

युवा दिलीप कुमार की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने ट्वीट किया, “दिलीप कुमार सर, आपकी आत्मा को शांति मिले। दिग्गज।”

‘लेडी सुपरस्टार’ मंजू वारियर ने दिलीप कुमार की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “महान अभिनेता को श्रद्धांजलि’ जबकि विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने उन्हें भारतीय सिनेमा के ‘सुपस्टार’ का प्रतीक बताया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर से दुखी हूं। वह भारतीय सिनेमा के अगुआ और सफल मनोरंजक थे। शोक संतप्त परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।”

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और तेलुगु फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दिलीप कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

हिंदी फिल्मों में दिलीप कुमार के शानदार करियर को याद करते हुए राव ने कहा कि दिग्गज अभिनेता के निधन ने भारतीय फिल्म जगत में एक खालीपन पैदा कर दिया है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि महान कलाकार ने सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों पर एक अमिट छाप छोड़ दी है।

अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी ने कहा कि दिलीप कुमार के निधन के साथ भारतीय फिल्म उद्योग के एक युग का अंत हो गया।

उन्होंने ट्वीट किया, “दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार साहब के निधन से अत्यंत दुखी हूं। भारत के महानतम कलाकारों में से एक, अभिनय का एक संस्थान और एक राष्ट्रीय धरोहर। कई दशकों तक दुनिया को रोमांचित करने वाले। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

तेलुगु सिनेमा के शीर्ष अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया, “भारतीय सिनेमा के विकास में दिलीप कुमार साहब का योगदान बहुमूल्य है। आपकी हमेशा याद आएगी और बहुत याद आएगी।”

अभिनेता महेश बाबू ने दिलीप कुमार को “अमर हस्ती’’ बताया।

उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ा नुकसान। दिलीप कुमार सर, आपकी आत्मा को शांति मिले। आपकी बहुत याद आएगी।”

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी अभिनेता के निधन पर शोक जताया है।

राज्यपाल ने एक बयान में कहा कि दिलीप कुमार अभिनय के जुदा अंदाज के साथ भारतीय सिनेमा में एक चलन स्थापित करने वाले कलाकार थे। उन्होंने कहा कि उनकी गिनती देश के महानतम अभिनेताओं में होती है और उन्होंने अपने पांच दशक के करियर में अगली पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के अगुआ थे और मुगल-ए-आजम में सलीम की भूमिका को अमर कर उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए खास जगह बनाई।

रेड्डी ने ट्वीट किया, “दिग्गज कलाकार का निधन सांस्कृतिक जगत में एक खालीपन ले आया है जिसे भरा नहीं जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Ministers of Kerala, Andhra, Goa, Telangana condol the death of Dilip Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे