मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप का लोकार्पण किया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:33 IST2020-12-05T22:33:15+5:302020-12-05T22:33:15+5:30

Chief Minister Yogi Adityanath releases 'Mera Kovid Kendra' app | मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप का लोकार्पण किया

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप का लोकार्पण किया

लखनऊ, पांच दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को ‘मेरा कोविड केन्द्र’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप के जरिये पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित निःशुल्क कोविड परीक्षण केंद्र का पता लगाया जा सकता है।

शनिवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध निरंतर सतर्कता व सावधानी आवश्यक है।

योगी ने कहा कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप कोरोना परीक्षण केन्द्र तक पहुंच आसान बनाने के लिए राज्य सरकार की अभिनव पहल है। इससे प्रदेश वासियों को कोविड-19 की जांच कराने में सुविधा होगी।

उन्‍होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में निशुल्क परीक्षण की सुविधा है और इसके अलावा सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए जाने वाले परीक्षणों के लिए भी दर निर्धारित की है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि प्रदेश ने देश व दुनिया में कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में विशिष्ट पहचान बनायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Yogi Adityanath releases 'Mera Kovid Kendra' app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे