योगी आदित्यनाथ ने कहा- नेता प्रतिपक्ष 'भाग लिए', अखिलेश यादव पर विधानसभा में फिर साधा निशाना

By शिवेंद्र राय | Published: March 1, 2023 03:50 PM2023-03-01T15:50:40+5:302023-03-01T15:51:59+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार. 1 मार्च को विधान सभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, "हर समस्या के दो समाधान होते हैं, 'भाग' लो या 'भाग लो' दूसरे समाधान के अनुरूप नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है।"

Chief Minister Yogi Adityanath again targeted Akhilesh Yadav in the assembly | योगी आदित्यनाथ ने कहा- नेता प्रतिपक्ष 'भाग लिए', अखिलेश यादव पर विधानसभा में फिर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सत्र में लिया हिस्साअखिलेश यादव पर फिर साधा निशानाकहा - नेता प्रतिपक्ष 'भाग लिए'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों एक दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार. 1 मार्च को विधान सभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, "हर समस्या के दो समाधान होते हैं, 'भाग' लो या 'भाग लो' दूसरे समाधान के अनुरूप नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है।"

दरअसल उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अखिलेश यादव विपक्ष के नेता हैं। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन दे रहे थे तब अखिलेश यादव अपनी कुर्सी पर नहीं थे। योगी आदित्यनाथ ने उनकी सदन के कार्यवाही के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण ये तंज कसा।

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु ₹33-35 लाख करोड़ धनराशि के जो प्रस्ताव आए हैं, ये जन-विश्वास और सरकार की क्रेडिबिलिटी के प्रतीक हैं। हम लोग संकल्प करते हैं। उन संकल्पों के आधार पर ही हम लोगों ने काम किया है। सरकार गठित होने के बाद 130 में से 110 संकल्पों के लिए धनराशि की व्यवस्था हम लोगों ने बजट में कर ली है। देश के अंदर गांव के लिए, गरीब के लिए, किसान के लिए, नौजवान के लिए, महिलाओं के लिए, समाज के विभिन्न तबकों के हितों के लिए, बजट का उपयोग 'लोक-कल्याण संकल्प-पत्र' की भावनाओं के अनुरूप होगा।"

बता दें कि पिछले दिनों विधान सभा में बजट सत्र के दौरान  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का बात कही थी। इसके जवाब में अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था, "सरकार अगर 1 ट्रिलियन इकॉनमी का सपना देख रही है तो नीति आयोग कि जो रिपोर्ट है वो इस सरकार को जरूर देखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति है। 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी करने के लिए आपको 34 प्रतिशत की ग्रोथ चाहिए। नेता सदन जरुर बताएं कि ये 34 परसेंट कैसे हासिल करेंगे।"

Web Title: Chief Minister Yogi Adityanath again targeted Akhilesh Yadav in the assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे