महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने से विफल होने के बाद बोले संजय राउत, मुख्यमंत्री किसी भी कीमत पर शिवसेना से ही होगा
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 10, 2019 19:30 IST2019-11-10T19:30:01+5:302019-11-10T19:30:01+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।

File Photo
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान अभी भी जारी है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद साफ कर दिया कि उसके पास नंबर नहीं हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय राउत ने कहा, 'पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जी ने आज (रविवार को) स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। अगर उद्धव जी ने ऐसा कहा है, तो इसका मतलब है कि किसी भी कीमत पर शिवसेना से सीएम होगा।
Sanjay Raut, Shiv Sena: Party chief Uddhav Thackeray ji clearly said today that Chief Minister will be from Shiv Sena. If Uddhav ji has said so, then it means that there will be CM from Shiv Sena, at any cost. #Maharashtrapic.twitter.com/SXk6Y1ILWp
— ANI (@ANI) November 10, 2019
इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम सरकार नहीं बनाएंगे। उन्होंने राज्यपाल से कहा 'हमारे पास नंबर नहीं, हम नहीं बना सकते सरकार। महाराष्ट्र चुनावों में सहयोगी शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है। अगर शिवसेना कांग्रेस और राकांपा के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहती है तो उसे शुभकामनाएं।'
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। वहीं, राज्य के चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिलीं। इसके अलावा राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान अब खत्म हो गई है। शिवसेना सीएम पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती थी, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं हुई।