मुख्यमंत्री रावत ने चमोली में लिया कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा

By भाषा | Updated: May 15, 2021 20:08 IST2021-05-15T20:08:23+5:302021-05-15T20:08:23+5:30

Chief Minister Rawat takes stock of preparations to deal with Kovid-19 in Chamoli | मुख्यमंत्री रावत ने चमोली में लिया कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री रावत ने चमोली में लिया कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा

गोपेश्वर 15 मई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को गोपेश्वर का दौरा कर चमोली जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

रावत ने अधिकारियों को जिला अस्पताल में दो दिनों के भीतर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, भविष्य में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं।

अन्य राज्यों से भी ऑक्सीजन का आयात किया जा रहा है। रावत ने गोपेश्वर के स्नातकोत्तर कॉलेज में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के मद्देनजर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ की मदद से ऋषिकेश और हल्द्वानी में 500-500 बिस्तरों वाले दो अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है जिसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र से मिल रही मदद के माध्यम से सभी लोगों तक हर संभव स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Rawat takes stock of preparations to deal with Kovid-19 in Chamoli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे