मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में 'सैन्य धाम' की आधारशिला रखी

By भाषा | Published: January 23, 2021 08:47 PM2021-01-23T20:47:24+5:302021-01-23T20:47:24+5:30

Chief Minister Rawat lays foundation stone for 'Sainik Dham' in Dehradun | मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में 'सैन्य धाम' की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में 'सैन्य धाम' की आधारशिला रखी

देहरादून, 23 जनवरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून में ''सैन्य धाम'' की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कुछ इस तरह किया जाना चाहिए कि आने वाले पर्यटकों के हृदय में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो।

पुरकुल गांव में परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रावत ने कहा, '' इसके निर्माण में राज्य के शहीदों के गांवों, बड़ी नदियों और प्रमुख तीर्थस्थलों की मिट्टी एवं पत्थरों का प्रयोग किया जाए ताकि जिसके भी कदम यहां पड़ें, उसे प्रेरणा मिले।''

इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवानों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों की पत्नी को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में उत्तराखंड के लिए इस शब्द का उपयोग किया था, जिसके बाद सैन्य धाम के निर्माण की योजना बनाई गई।

रावत ने कहा कि सैन्य धाम में एक संग्रहालय भी होगा, जिसमें शहीदों के जीवन से संबंधित यादगार वस्तुएं होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Rawat lays foundation stone for 'Sainik Dham' in Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे