उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया: जल शक्ति मंत्री

By भाषा | Updated: February 7, 2021 16:01 IST2021-02-07T16:01:40+5:302021-02-07T16:01:40+5:30

Chief Minister of Uttarakhand assured of all possible help: Minister of Water Power | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया: जल शक्ति मंत्री

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया: जल शक्ति मंत्री

नयी दिल्ली, सात फरवरी उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से आई विकराल बाढ़ के बाद जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

शेखावत ने कहा कि मंत्रालय लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड में एक हिमखंड टूट गया है और एक बांध टूटने की भी सूचना है। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। हम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। सभी की सलामती की प्रार्थना कर रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister of Uttarakhand assured of all possible help: Minister of Water Power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे