मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डे पर कोविड-19 टीके की खेप प्राप्त की
By भाषा | Updated: January 13, 2021 22:08 IST2021-01-13T22:08:16+5:302021-01-13T22:08:16+5:30

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हवाईअड्डे पर कोविड-19 टीके की खेप प्राप्त की
इम्फाल, 13 जनवरी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' की 54000 खुराक प्राप्त कीं।
सिंह ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों की तरह इस पूर्वोत्तर राज्य में भी 16 जनवरी को पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के 10 स्थानों पर कुल 8,476 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की खुराक दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 39,991 स्वास्थ्यकर्मियों को विभिन्न चरणों में 246 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।