पश्चिम बंगाल राजभवन में ‘चाय पर मुलाकात’ कार्यक्रम में शामिल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
By भाषा | Updated: January 26, 2021 20:46 IST2021-01-26T20:46:54+5:302021-01-26T20:46:54+5:30

पश्चिम बंगाल राजभवन में ‘चाय पर मुलाकात’ कार्यक्रम में शामिल हुई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
कोलकाता, 26 जनवरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजभवन गईं और वहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ की मेजबानी वाले ‘चाय पर मुलाकात’ कार्यक्रम में शामिल हुई।
उल्लेखनीय है कि धनखड़ को जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किये जाने के बाद से उनके और मुख्यमंत्री बनर्जी के बीच राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर तनातनी वाले संबंध रहे हैं।
राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया कि बनर्जी आज दोपहर राजभवन गई और वहां करीब 45 मिनट तक रूकीं।
सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा प्रोटोकॉल के मुताबिक थी और मुख्यमंत्री ने धनखड़ तथा उनकी पत्नी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
भाजपा नेता एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये गये गणमान्य लोगों में शामिल थे।
गौरतलब है कि छह जनवरी को ममता ने राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाकात की थी।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात को उस वक्त राजनीतिक गलियारों में सामान्य घटनाक्रम के तौर पर देखा गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।