मुख्यमंत्री ने की ग्राम प्रधानों से डिजिटल वार्ता, कोरोना से सजग रहने का दिया निर्देश

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:29 IST2021-05-28T22:29:52+5:302021-05-28T22:29:52+5:30

Chief Minister instructed to hold digital talks with village heads, to be aware of corona | मुख्यमंत्री ने की ग्राम प्रधानों से डिजिटल वार्ता, कोरोना से सजग रहने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने की ग्राम प्रधानों से डिजिटल वार्ता, कोरोना से सजग रहने का दिया निर्देश

लखनऊ, 28 मई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से शुक्रवार को बातचीत में कहा कि जिस प्रदेश में विशेषज्ञों ने मई में रोजाना जहां संक्रमण के 1 लाख मामले आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था वहां आज कुल मरीजों की संख्या 52 हजार है और यह सबकुछ जनता के सहयोग से संभाव हुआ है।

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों में मात्र 2402 नए कोरोना मरीज पाए गए, हमारी स्वस्थ होने की दर बहुत अच्छी है तो संक्रमण दर एक से नीचे आ गई है। उन्होंने कहा कि यह कोरोना बहरूपिया है और धूर्त भी है।

सरकारी प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि डिजिटल माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान‍ों से बातचीत कर रहे मुख्यमंत्री ने उनसे खुद भी सजग रहने और अपने ग्राम वासियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा, “यह सुखद है कि हमारे सर्वेक्षण में 68 फीसदी गांवों में शून्य संक्रमण होना पाया गया, लेकिन यह स्थिति बनी रहे, इसके लिए सावधानी जरूरी है।”

उन्होंने नवनिर्वाचित सभी प्रधानों को बधाई देने के साथ ही सभी को कठिन समय में साहस के साथ काम करने का मंत्र भी दिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थी ।

बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा, “हम कोरोना की दूसरी लहर से लड़ते हुए आज उस स्थिति में हैं, जहां से सजगता, सतर्कता, सावधानी बहुत आवश्यक है। ग्राम प्रधान के रूप में आप सभी अपने-अपने गांवों की निगरानी समितियों के अध्यक्ष हैं। हमारी निगरानी समितियों ने अब तक बहुत ही अच्छा कार्य किया है, एक-एक घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की, जरूरत के अनुसार उन्हें मेडिकल किट दिया। लोगों के टेस्ट कराए, पृथकवास किया, निगरानी समितियों के पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर हैं, सैनीटाइज़र हैं, अब आप की देखरेख में यह कार्य तेजी से और आगे बढ़ेगा।”

उन्होंने कहा कि गांव में बाहर से कोई भी आये उस पर नजर रखें, पूरी सजगता बरतें। मुख्यमंत्री ने कहा 'मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव' के संदेश को हर ग्रामवासी का लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित करें और इसके लिए पंचायतों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव होना चाहिए ।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना का हम सभी पर बहुत असर पड़ा है, हमारी प्राथमिकता जीवन और जीविका दोनों को बचाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी के भरण-पोषण की व्यवस्था कर रही हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जून और जुलाई में निःशुल्क राशन दिया जा रहा है तो राज्य सरकार जून, जुलाई और अगस्त में राशन वितरण करेगी।

उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गण यह सुनिश्चित कराएं कि एक भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, कहीं भी घटतौली न हो, सभी दुकानों पर कोरोना संबंधी दिशानिर्देश का पालन हो।

मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों से कहा कि बरसात का मौसम प्रारंभ होने वाला है। यह बीमारियों का वाहक भी है, इंसेफेलाइटिस चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया जैसी जलजनित अथवा विषाणु जनित बीमारियों से अपने गांव को सुरक्षित रखें। इसके लिए सबसे जरूरी है दिन में स्वच्छता, दोपहर में सैनीटाइजेशन और शाम होते ही फॉगिंग। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर रोज न सही पर दो दिन के अंतराल पर यह कार्य जरूर हो, नालियों में बहाव हो, जलजमाव न हो। यह ध्यान रखें स्वास्थ्य विभाग गांव में बाद में पहुंचेगा, इन सबकी पहली जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की ही है।

उन्होंने कहा, “अब आप ग्राम प्रधान हैं, जिसने वोट दिया उसके भी, जिसने नहीं दिया उसके भी। सभी को एक बराबर मानें, हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। शौचालय नहीं तो शौचालय बनवाएं, आवास नहीं तो प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं, पेंशन योजनाओं से जोड़ें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister instructed to hold digital talks with village heads, to be aware of corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे