मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

By भाषा | Updated: November 12, 2020 16:53 IST2020-11-12T16:53:43+5:302020-11-12T16:53:43+5:30

Chief Minister congratulated the people on Dhanteras | मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

मुख्यमंत्री ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

लखनऊ, 12 नवम्बर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक शुभकामना संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति में अर्थ सहित चार प्रकार के पुरुषार्थ बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि धनतेरस इसी का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हैं। सर्वविदित है कि अच्छे स्वास्थ्य के माध्यम से ही सुख- समृद्धि पायी जा सकती है, इसलिए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए ताकि स्वस्थ एवं समृद्ध समाज निर्मित हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister congratulated the people on Dhanteras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे