नड्डा के काफिले पर बंगाल में पथराव की मुख्यमंत्री चौहान ने की निंदा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 19:08 IST2020-12-10T19:08:21+5:302020-12-10T19:08:21+5:30

Chief Minister Chauhan condemns stone pelting on Nadda's convoy | नड्डा के काफिले पर बंगाल में पथराव की मुख्यमंत्री चौहान ने की निंदा

नड्डा के काफिले पर बंगाल में पथराव की मुख्यमंत्री चौहान ने की निंदा

भोपाल, 10 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की कार पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले को कायरतापूर्ण कृत्य करार देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है और पश्चिम बंगाल में यह तृणमूल कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।

चौहान ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की कार पर ममता दीदी ने हमला करवाया। यह कायराना हमला है। यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है। इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी। यह हमला बंगाल में टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।’’

भाजपा सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके गये। वह कोलकाता से डायमंड हार्बर क्षेत्र की ओर जा रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार में भी तोड़फोड़ की गयी।

सूत्रों ने बताया कि काफिले में शामिल मीडिया कर्मियों के वाहनों को भी निशाना बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Minister Chauhan condemns stone pelting on Nadda's convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे