उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के निधन पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शोक जताया

By भाषा | Published: July 3, 2019 11:08 PM2019-07-03T23:08:15+5:302019-07-03T23:08:15+5:30

राजभवन से जारी अपने शोक संदेश में राज्यपाल बेबी रानी ने दिवंगत अग्रवाल की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने अग्रवाल को एक कुशल प्रशासक, श्रेष्ठ विधिवेत्ता और महान समाजसेवी बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए सदैव एक आदर्श दृष्टिकोण अपनाया।

Chief Minister and governor condoled the demise of former Uttarakhand Governor Sudarshan Agarwal | उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के निधन पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शोक जताया

File Photo

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य तथा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । अग्रवाल के निधन पर प्रदेश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है।

यहां राजभवन से जारी अपने शोक संदेश में राज्यपाल बेबी रानी ने दिवंगत अग्रवाल की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने अग्रवाल को एक कुशल प्रशासक, श्रेष्ठ विधिवेत्ता और महान समाजसेवी बताते हुए कहा कि उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए सदैव एक आदर्श दृष्टिकोण अपनाया और उनके द्वारा प्रदेश की गरीब बालिकाओं हेतु देहरादून में स्थापित हिम ज्योति स्कूल प्रदेश के लिए एक धरोहर है।

मुख्यमंत्री रावत ने भी पूर्व राज्यपाल अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक विधिवेत्ता थे और समाजसेवा और शिक्षा में उनकी विशेष रूचि थी।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल के निधन पर राज्य में बृहस्पतिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक के दिन प्रदेश के समस्त कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय मनोरंजन के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।

Web Title: Chief Minister and governor condoled the demise of former Uttarakhand Governor Sudarshan Agarwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे