प्रधान न्यायाधीश ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर संविधान दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:09 IST2021-11-18T23:09:01+5:302021-11-18T23:09:01+5:30

Chief Justice meets President and invites him to attend Constitution Day celebrations | प्रधान न्यायाधीश ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर संविधान दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया

प्रधान न्यायाधीश ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर संविधान दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया

नयी दिल्ली, 18 नवंबर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यहां संविधान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक होने के लिये आमंत्रित किया।

संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 1949 में इसी दिन भारत की संविधान सभा ने संविधान को स्वीकार किया था। भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। संविधान दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस भी कहा जाता है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "सीजेआई एन वी रमण ने आज माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें 27 नवंबर को संविधान दिवस समारोह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief Justice meets President and invites him to attend Constitution Day celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे