दिल्ली में आठ फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 1.46 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से यह जानकारी मिली।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में यहां कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जिनमें 80,55,686 पुरूष और 66,35,635 लाख महिलाएं तथा 815 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता पर्ची मुहैया की जाएगी, जो आसानी से उनकी पहचान के जरिए मतदान में तेजी लाएगा।
चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव आठ फरवरी को कराए जाने और चुनाव नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाने की सोमवार को घोषणा की। सीईओ ने कहा कि दिल्ली में 11.55 लाख से अधिक मतदाता ‘एएसडी’ (अनुपस्थित, दूसरी जगह जा चुके, मृत) श्रेणी के तहत आते हैं। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत आने वाले शरणार्थियों के मतदाता सूची में इस बार पंजीकरण के बारे में कोई निर्देश नहीं है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अंतिम मतदाता सूची (एक जनवरी 2020 तक) के प्रकाशन के बावजूद कोई भी योग्य व्यक्ति विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख तक पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकता है। सिंह ने कहा, ‘‘मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में किया गया था। मतदाता सूची का मसौदा 15 नवंबर को प्रकाशित किया गया था, 26 दिसंबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गईं थी और अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि 2019 की अंतिम मतदाता सूची की तुलना में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या एक जनवरी 2020 की अंतिम सूची में 9.96 लाख बढ़ गई। उन्होंने कहा, ‘‘60,848 नाम हटाए गए और 2,47,950 नाम जोड़े गये, जिससे करीब कुल 1,87,000 मतदाता जोड़े गए।’’ विभिन्न श्रेणियों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है-- 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग में 2,08,883 मतदाता हैं जबकि 80 साल से अधिक उम्र के 2,05,035 मतदाता हैं।
वहीं, 489 प्रवासी भारतीय मतदाता और 11,556 सर्विस वोटर तथा 55,823 दिव्यांग मतदाता हैं। मसौदा मतदाता सूची से नामों को हटाए जाने या जोड़े जाने में अनियमितता के बारे में किसी राजनीतिक दल या किसी अन्य की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
सिंह ने बताया कि राजनीतिक दलों की एक बैठक आयोजित की जाएगी और उन्हें अंतिम मतदाता सूची की प्रतियां मुहैया की जाएगी। यह सीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या अंतिम मतदाता सूची में तीन लाख से अधिक बढ़ी है। समूची दिल्ली में 2,689 स्थानों पर 13,750 मतदान केंद्र हैं।
विधानसभा चुनाव में कुल 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं
दिल्ली में मतदाता के तौर पर खुद को पंजीकृत कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं
पुरुष वोटर – 8055686
महिला वोटर – 6635635
थर्ड जेंडर – 815
NRI वोटर - 489
सर्विस वोटर्स - 11556
कुल पोलिंग बूथ – 13750
तारीखों का ऐलान किया
नोटिफिकेशन - 14 जनवरी, मंगलवार
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
स्क्रूटनी – 22 जनवरी
वोटिंग - 8 फरवरी
नतीजे - 11 फरवरी
कुल विधानसभाएं
कुल सीटें – 70
58 सामान्य
12 SC सीटें
स्थानों पर वोटिंग होगी - 2689
चुनाव के लिए जरूरी कर्मचारी - 90 हजार