चिदंबरम ने श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान से अनुपस्थित होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 15:07 IST2021-03-24T15:07:13+5:302021-03-24T15:07:13+5:30

Chidambaram targeted the government for absenting the vote against the proposal on Sri Lanka. | चिदंबरम ने श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान से अनुपस्थित होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

चिदंबरम ने श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान से अनुपस्थित होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 24 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में श्रीलंका के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भारत की अनुपस्थिति को लेकर तमिलनाडु की जनता को अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन को दंडित करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मतदान में भारत का शामिल नहीं होना तमिल लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ है।

चिदंबरम ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका पर आए प्रस्ताव पर भारत का अनुपस्थित हो गया। यह तमिल लोगों और उनकी भावना के साथ घोर विश्वासघात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए तमिलनाडु के लोगों को अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन को दंडित करना चाहिए और वो करेंगे।’’

गौरतलब है कि श्रीलंका के मानवाधिकार रिकॉर्ड के खिलाफ यूएनएचआरसी में मंगलवार को पारित कड़े प्रस्ताव पर मतदान से भारत दूर रहा। हालांकि, भारत ने कोलंबो से आग्रह किया कि वह द्वीपीय देश में सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और तमिल समुदाय की आकांक्षाओं के समाधान के लिए राजनीतिक प्राधिकार के हस्तांतरण की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chidambaram targeted the government for absenting the vote against the proposal on Sri Lanka.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे