अरुणाचल में ‘चीनी’ गांव के दावे पर चिदंबरम ने सरकार से मांगा जवाब
By भाषा | Updated: January 19, 2021 00:51 IST2021-01-19T00:51:50+5:302021-01-19T00:51:50+5:30

अरुणाचल में ‘चीनी’ गांव के दावे पर चिदंबरम ने सरकार से मांगा जवाब
नयी दिल्ली, 18 जनवरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भाजपा सांसद तापिर गाओ के दावों पर सोमवार को सरकार से जवाब मांगा जिसमें गाओ ने कहा था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के भीतर विवादास्पद क्षेत्र में सौ घरों के एक गांव का निर्माण कर लिया है।
चिदंबरम ने कहा कि यदि भाजपा सांसद के दावे सही हैं तो क्या सरकार चीन को क्लीन चिट देकर पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी ठहराएगी।
गौरतलब है कि भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश को चीन अपना क्षेत्र मानता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।