चिदंबरम ने जेटली से पूछा सवाल, भाजपा सरकार में घुसपैठ-मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों?

By भाषा | Published: April 23, 2019 02:03 AM2019-04-23T02:03:04+5:302019-04-23T02:03:04+5:30

जेटली पर पलटवार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि उन्हें कांग्रेस का घोषणापत्र पढना चाहिए जिसमें आतंकवाद खत्म करने तथा आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाने तथा बिना कोई समझौते वाला रुख का वादा है।

Chidambaram asks Jaitley questions, Why is the number of infiltrators in the BJP government, and why? | चिदंबरम ने जेटली से पूछा सवाल, भाजपा सरकार में घुसपैठ-मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों?

चिदंबरम ने जेटली से पूछा सवाल, भाजपा सरकार में घुसपैठ-मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों?

पाकिस्तान पर पी चिदंबरम की हालिया टिप्पणियों को लेकर अरुण जेटली द्वारा उनकी आलोचना पर पलटवार करते हुए कांग्रेसी नेता ने सोमवार को कहा कि केन्द्रीय मंत्री को इस बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए कि भाजपा सरकार में घुसपैठ, घुसपैठियों एवं मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा क्यों है। जेटली ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम के इस बयान की निंदा की थी कि भारत को पाकिस्तान के प्रति ‘‘अपने व्यवहार को बदलना’’ चाहिए।

जेटली ने कहा था, ‘‘पी चिदंबरम भारत से अपना व्यवहार बदलने के लिए कहकर पाकिस्तान का पक्ष क्यों ले रहे हैं? क्या हम आतंकवाद के पीड़ित बने रहें और कुछ नहीं करें?’’

जेटली पर पलटवार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि उन्हें कांग्रेस का घोषणापत्र पढना चाहिए जिसमें आतंकवाद खत्म करने तथा आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाने तथा बिना कोई समझौते वाला रुख का वादा है। चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘जेटली जी बताइए कि भाजपा सरकार में 2018 में घुसपैठ, घुसपैठियों और मृतकों (आम नागरिक और सुरक्षा बल) की संख्या सबसे ज्यादा क्यों है?’’

Web Title: Chidambaram asks Jaitley questions, Why is the number of infiltrators in the BJP government, and why?