रायपुर, 24 मई: छत्तीसगढ़ के पुस्वाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। छत्तीसगढ़ के पुस्वाड़ा में आईईडी( IED) ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीआरपीएफ का जवान एक जवान शहीद और एक जवान गंभीर रूप से घायल है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ताजा जानकारी में अभी इतना ही पता चल पाया है। बाकी जानकारियां अभी आनी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला काफी बढ़ गया है।
वहीं 22 मई को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद के एक फार्महाउस को विस्फोट कर उड़ा दिया था। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ताड़ोकी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोंदानार गांव में स्थित भाजपा सांसद विक्रम उसेंडी के फार्महाउस को नक्सलियों ने 22 मई की रात विस्फोट कर उड़ा दिया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें