छत्तीसगढ़ : जंगली हाथियों के हमले में महिला की मौत

By भाषा | Published: November 30, 2021 03:03 PM2021-11-30T15:03:12+5:302021-11-30T15:03:12+5:30

Chhattisgarh: Woman killed in attack by wild elephants | छत्तीसगढ़ : जंगली हाथियों के हमले में महिला की मौत

छत्तीसगढ़ : जंगली हाथियों के हमले में महिला की मौत

धमतरी, 30 नवंबर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई।

धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के मगरलोड़ विकासखंड के अंतर्गत भालुचूआ गांव के जंगल में जंगली हाथियों के हमले में कमला बाई कमार (61) की मौत हो गई।

अधिका​रियों ने बताया वन विभाग को जानकारी मिली है कि सोमवार रात भालूचुआ गांव निवासी पतिता कमार (67) और उसकी पत्नी कमलाबाई कमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शराब के नशे में पतिता ने कमला बाई के साथ मारपीट की जिससे नाराज होकर कमलाबाई घर से निकलकर जंगल की ओर चली गई। महिला जब वापस घर आ रही थी तब तीन हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वन विभाग को जब घटना की जनकारी मिली तब घटनास्थल के लिए दल को रवाना किया गया। वन विभाग ने बाद में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल ने 28 नवंबर को क्षेत्र के सोनपैरी गांव में धान के फसल को रौंद दिया था।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को मुआवजा राशि देने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग ने आस-पास के गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Woman killed in attack by wild elephants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे