छत्तीसगढ़: सुकमा बम बलास्ट में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट में 9 जवान हुए थे शहीद 

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2018 14:32 IST2018-03-25T02:52:07+5:302018-03-25T14:32:33+5:30

इन सातों नक्सलियों का हाथ 13 मार्च को हुए किस्टाराम इलाके के IED ब्लास्ट में था। जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे और 25 घायल थे।

Chhattisgarh Sukma 7 naxals arrested by the security forces who involved in the IED blast which 9 CRPF jawans martyr | छत्तीसगढ़: सुकमा बम बलास्ट में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट में 9 जवान हुए थे शहीद 

छत्तीसगढ़: सुकमा बम बलास्ट में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट में 9 जवान हुए थे शहीद 

छत्तीसगढ़, 25 मार्च;  सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी है। सुकमा जिले के किस्टाराम  इलाके से सुरक्षा बलों ने शनिवार की रात सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन सातों नक्सलियों का हाथ 13 मार्च को हुए किस्टाराम इलाके के IED ब्लास्ट में था। जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे और 25 घायल थे। 



नक्सलियों ने IED प्रूफ व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ाया था। ये ब्लास्ट लैंडमाइन के जरिए किया गया था। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच दो दिनों तक मुठभेड़ चला था। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा था। 

बता दें कि इसी क्रम में सेना ने 21 मार्च को भी 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। 15 नक्सलियों के साथ-साथ उस इलाके के दो फरार चल रहे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था। सुरक्षाकर्मियों ने इन नक्सलियों को सुकमा के पुष्पल और भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया था। 



 

वहीं, शनिवार को ही सुकमा जिले में नक्सलियों ने हमला किया है। एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आईईडी विस्फोट में 4 जिला रिजर्व गार्ड के जवान केरलापाल से 10 किलोमीटर दूर एक IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।

कब-कब सुकमा में नक्सलियों ने किया हमला

- 11 मार्च 2017 में सुकमा में  माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों  को मौत के घाट उतार दिया था।

- 2017 के अप्रैल महीने में नक्सलियों के घात लगाकर हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। 

- 25 मई 2013  में भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे 25 लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: Chhattisgarh Sukma 7 naxals arrested by the security forces who involved in the IED blast which 9 CRPF jawans martyr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे