छत्तीसगढ़: सुकमा बम बलास्ट में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट में 9 जवान हुए थे शहीद
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2018 14:32 IST2018-03-25T02:52:07+5:302018-03-25T14:32:33+5:30
इन सातों नक्सलियों का हाथ 13 मार्च को हुए किस्टाराम इलाके के IED ब्लास्ट में था। जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे और 25 घायल थे।

छत्तीसगढ़: सुकमा बम बलास्ट में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट में 9 जवान हुए थे शहीद
छत्तीसगढ़, 25 मार्च; सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को सफलता हाथ लगी है। सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके से सुरक्षा बलों ने शनिवार की रात सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन सातों नक्सलियों का हाथ 13 मार्च को हुए किस्टाराम इलाके के IED ब्लास्ट में था। जिसमें सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए थे और 25 घायल थे।
#Chhattisgarh: 7 naxals arrested by the security forces from Kistaram area in Sukma district.
— ANI (@ANI) March 24, 2018
नक्सलियों ने IED प्रूफ व्हीकल को ब्लास्ट कर उड़ाया था। ये ब्लास्ट लैंडमाइन के जरिए किया गया था। इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच दो दिनों तक मुठभेड़ चला था। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रखा था।
The arrested naxals were involved in the IED blast in Kistaram in which 9 CRPF jawans lost their lives & 2 got injured. The naxals attacked Mine Protected Vehicle (MVP) of CRPF last week. https://t.co/W7Yzp1bCey
— ANI (@ANI) March 24, 2018
बता दें कि इसी क्रम में सेना ने 21 मार्च को भी 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। 15 नक्सलियों के साथ-साथ उस इलाके के दो फरार चल रहे बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था। सुरक्षाकर्मियों ने इन नक्सलियों को सुकमा के पुष्पल और भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया था।
#UPDATE: 4 district reserve guard jawans injured in an IED Blast at Sukma's Sirsatti. Evacuations of the injured jawans underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 24, 2018
वहीं, शनिवार को ही सुकमा जिले में नक्सलियों ने हमला किया है। एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आईईडी विस्फोट में 4 जिला रिजर्व गार्ड के जवान केरलापाल से 10 किलोमीटर दूर एक IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं।
कब-कब सुकमा में नक्सलियों ने किया हमला
- 11 मार्च 2017 में सुकमा में माओवादियों ने सीआरपीएफ के 12 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था।
- 2017 के अप्रैल महीने में नक्सलियों के घात लगाकर हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे।
- 25 मई 2013 में भी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक हजार से ज्यादा नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया। इस हादसे 25 लोगों की मौत हो गई थी।