छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सलियों ने बिछाई बारूदी सुरंग, विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद

By भाषा | Published: November 11, 2018 01:41 PM2018-11-11T13:41:33+5:302018-11-11T13:41:33+5:30

छत्तीगसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार 12 नबंवर को मतदान होगा।

Chhattisgarh: Sub-Inspector of Border Security Force martyr in landmine explosion | छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सलियों ने बिछाई बारूदी सुरंग, विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नक्सलियों ने बिछाई बारूदी सुरंग, विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान शहीद

रायपुर, 11 नवंबर (भाषा): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल का एक उपनिरीक्षक शहीद हो गया, वहीं मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। राज्य में चुनाव सुरक्षा के नोडल अधिकारी दीपांशु काबरा ने रविवार को यहां भाषा को बताया कि बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से उप निरीक्षक महेंद्र सिंह शहीद हो गए।

उन्होंने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब कटटाकाल और गोमे गांव के मध्य में था, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

इधर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में बस्तर के बीजापुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मार गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र में एसटीएफ का एक दल गश्त पर था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।


बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां काली वर्दी में एक नक्सली का शव, एक बंदूक और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और अधिक जानकारी ली जा रही है।

छत्तीगसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार 12 नबंवर को मतदान होगा। वहीं 72 अन्य सीटों के लिए 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे। क्षेत्र में नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया है तथा पिछले 15 दिनों में वह तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Web Title: Chhattisgarh: Sub-Inspector of Border Security Force martyr in landmine explosion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे