छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

By भाषा | Published: September 14, 2019 10:08 AM2019-09-14T10:08:14+5:302019-09-14T10:08:14+5:30

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी के सदस्य लच्छु मंडावी और पोडिया के रूप में हुई है।

Chhattisgarh: Security forces in Dantewada great success, encounter two prize Naxalite pile | छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsसंयुक्त दल ने बीती देर रात मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।किरंदुल थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दूरभाष पर भाषा को बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के कुटरेम गांव के जंगलों में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल ने बीती देर रात मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब कुटरेम गांव के जंगलों में पहुंचा तो नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें दो नक्सलियों के शव, एक विदेशी पिस्तौल और एक 12 बोर बंदूक मिला।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी के सदस्य लच्छु मंडावी और पोडिया के रूप में हुई है। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद वहां से बरामद विदेशी पिस्तौल पर ‘मेड इन इटली’ लिखा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि वह नक्सलियों तक कैसे पहुंचा।

राज्य के दक्षिण क्षेत्र में बसे दंतेवाड़ा विधानसभा सीट में इस महीने की 23 तारीख को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। अप्रैल में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी। 

Web Title: Chhattisgarh: Security forces in Dantewada great success, encounter two prize Naxalite pile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे