छत्तीसगढ़ : इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:30 IST2020-11-16T22:30:12+5:302020-11-16T22:30:12+5:30

Chhattisgarh: Rewarded Naxalites surrender | छत्तीसगढ़ : इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, 16 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने भैरगढ़ एरिया कमेटी के अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 13 का सेक्शन डिप्टी कमांडर लक्ष्मण हेमला (25 वर्ष) ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली हेमला पर तीन लाख रूपये का इनाम है।

उन्होंने बताया कि हेमला ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार तथा प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेमला वर्ष 2012 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में भर्ती हुआ था और वर्ष 2018 से प्लाटून नम्बर 13 में सेक्शन डिप्टी कमांडर के रूप में कार्य कर रहा था।

उन्होंने बताया कि नक्सली हेमला के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने, बैलाडीला खदान से बारूद लूटने तथा सुरक्षा बलों की राशन सामग्री लूटने की घटना में शामिल होने समेत अन्य मामलों में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि हेमला के आत्मसमर्पण करने पर राज्य शासन की आत्मसमर्पण तथा पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Rewarded Naxalites surrender

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे