Chhattisgarh Polls 2023: राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा लोग पूछ रहे हैं गिरिश देवांगन कौन है?

By रुस्तम राणा | Published: October 16, 2023 03:58 PM2023-10-16T15:58:31+5:302023-10-16T16:00:40+5:30

रमन सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद यह कहा, "आज मैंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है। इन चुनावों में जीत के लिए लोग उत्साहित हैं।''

Chhattisgarh Polls 2023: Dr. Raman Singh filed nomination form from Rajnandgaon, said about Congress candidate, People are asking who is Girish Dewangan? | Chhattisgarh Polls 2023: राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा लोग पूछ रहे हैं गिरिश देवांगन कौन है?

Chhattisgarh Polls 2023: राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा लोग पूछ रहे हैं गिरिश देवांगन कौन है?

Highlightsसोमवार को राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल कियाउन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है। इन चुनावों में जीत के लिए लोग उत्साहित हैंकांग्रेस ने रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन को इसी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है

Chhattisgarh Polls 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनाव के मद्देनजर सोमवार को राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कांग्रेस ने रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन को इसी सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। रमन सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद यह कहा, "आज मैंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है। इन चुनावों में जीत के लिए लोग उत्साहित हैं।''

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उन्होंने तंज कसा। जब उनसे गिरिश देवांगन से सवाल किया गया तो भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनको (कांग्रेस को) राजनांदगांव से कोई उम्मीदवार नहीं मिला। वे प्रत्याशी बाहर से लेकर आ रहे हैं कोई बात नहीं। लोग पूछ रहे हैं कि गिरिश देवांगन कौन हैं? 15 दिन तो यही बताने में लगेगा कि गिरिश देवांगन कौन हैं? तब तक चुनाव आ जाएगा।  

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा। पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। सिंह राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

वहीं दूसरे चरण में राज्य की अन्य 70 सीट के लिए मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली चरण की सभी 20 सीट समेत 85 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पहले चरण की 19 सीट समेत 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। 

Web Title: Chhattisgarh Polls 2023: Dr. Raman Singh filed nomination form from Rajnandgaon, said about Congress candidate, People are asking who is Girish Dewangan?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे