छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ के बाद एक इनामी नक्सली गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:20 IST2021-08-02T20:20:04+5:302021-08-02T20:20:04+5:30

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ के बाद एक इनामी नक्सली गिरफ्तार
सुकमा (छत्तीसगढ़), दो अगस्त राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है।
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गादीरास थाना क्षेत्र के पोरदेम—रूबीमेटा गांव में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मिलिशिया कमांडर मड़कम नंदा उर्फ नरेंद्र (25) को गिरफ्तार किया। उसपर एक लाख रुपए का इनाम है।
अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम को नक्सल विरोधी अभियान में रविवार को गादीरास थाना क्षेत्र के पोरदेम और मनकापाल गांव रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम जब पोरदेम और रूबीमेंटा गांव के बीच पहुंची, नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। सुरक्षा बलों को तलाशी के दौरान एक चरमपंथी मौके पर छुपा हुआ मिला।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली ने पूछताछ में बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में विस्फोटक छुपाकर रखा गया है। उसकी निशानदेही पर सुरक्षा बलों ने एक टिफिन बम, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और लगभग 100 मीटर बिजली का तार बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि नक्सली नंदा के खिलाफ 2020 में गादीरास थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला करने सहित अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि नंदा के खिलाफ फुलबगड़ी, गादीरास और दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।