बीजापुर, 18 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने मिलिशिया कमांडर सुकड़ा हेमला (35) को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को बोदली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर नक्सली सुकड़ा हेमला को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि नक्सली सुकड़ा के खिलाफ क्षेत्र में हत्या, आगजनी और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल रहने का आरोप है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।