दंतेवाड़ा उपचुनाव: नक्सली हमले में मारे गए BJP विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2019 08:27 IST2019-09-03T08:27:13+5:302019-09-03T08:27:39+5:30
भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने 9 अप्रैल को निर्मम हत्या कर दी थी। दंतेवाड़ा में श्यामगिरि गांव के निकट एक आईईडी विस्फोट में मंडावी और पुलिसकर्मी मारे गये थे।

दंतेवाड़ा उपचुनाव: नक्सली हमले में मारे गए BJP विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से ओजस्वी मंडल उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हैं। ओजस्वी नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में ओजस्वी मंडल ने कहा, चुनाव जीतने का प्रयास करूंगी। श्यामगिरी जहां मेरे पति की नक्सलियों ने हत्या की थी वहां से चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही हूं।
Ojasvi Mandavi: I will prepare and try my best to win the elections. I will start my campaign from Shyamgiri area where naxals killed my husband. I want to fulfill his dream to work for the welfare of the people here.” (02.09.2019) #Chhattisgarhpic.twitter.com/KkrMdd71KA
— ANI (@ANI) September 3, 2019
पति की मौत के बाद वोट डालने पहुंची ओजस्वी
भीमा मंडावी के मौत के सिर्फ 48 घंटे बाद ही ओजस्वी ने 11 अप्रैल को परिवार सहित मतदान किया था। नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीजेपी विधायक की हत्या वाले घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित श्यामगिरी बूथ पर 77 फीसदी मतदान हुआ। ओजस्वी ने कहा था कि इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। मेरे परिवार का प्रत्येक सदस्य अपना वोट डालने बूथ तक आया है। भीमा मंडावी को यही सच्ची श्रद्धांजलि है। मैं उनके अधूरे कामों को पूरा करूंगी।