छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह LIVE: भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, देखें सूची

By धीरज पाल | Published: December 25, 2018 11:18 AM2018-12-25T11:18:46+5:302018-12-25T11:18:46+5:30

Chhattisgarh Oath Ceremony updates bhupesh baghel congress cabinet

Chhattisgarh Oath Ceremony updates bhupesh baghel congress cabinet | छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह LIVE: भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, देखें सूची

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह LIVE: भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, देखें सूची

छत्तीसगढ़ के राजभवन में भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का विस्तार जारी है। छत्तीसगढ़ शपथ समारोह में भूपेश बघेल के  विधायक मंत्री शपथ ले रहे हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए मंत्रियों राजभवन में पद की शपथ दिलाएंगी। बता दें कि इन मंत्रियों के पदों का निर्णय होगा। मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण की पल-पल की अपडेट्स... 

- वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवींद्र चौबे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है।
- प्रतापपुर से विधायक चुने गए प्रेमसाय सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
-



 

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आज विधायक रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, जय सिंह अग्रवाल, शिव डहरिया, महिला विधायक अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, प्रेमसाय सिंह टेकाम और उमेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली। सभी ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भूपेश बघेल ने इस महीने की 17 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने मंत्री पद की शपथ ली थी। 

सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नए मंत्रियों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि बघेल ने साफ किया था कि उनके मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और अनुभवी विधायकों को जगह दी जाएगी। यही कारण है कि पहली बार चुने गए विधायकों को इसमें जगह नहीं दी गई है। 

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर तथा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ :जे: और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने सात सीटों पर जीत हासिल की है।

मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

English summary :
The extension of the Cabinet of Bhupesh Baghel in the Raj Bhavan of Chhattisgarh is going on. In Chhattisgarh oath ceremony, 10 MLA ministers of Bhupesh Baghel are taking oath. Governor Anandiben Patel will be administered oath of office in the new ministers Raj Bhawan.


Web Title: Chhattisgarh Oath Ceremony updates bhupesh baghel congress cabinet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे