छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतारा, पुलिस दल मौके पर रवाना

By भाषा | Published: April 24, 2021 12:11 AM2021-04-24T00:11:45+5:302021-04-24T00:11:45+5:30

Chhattisgarh: Naxalites derailed the engine and coaches of the train, the police team left on the spot | छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतारा, पुलिस दल मौके पर रवाना

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतारा, पुलिस दल मौके पर रवाना

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक यात्री ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतार दिया है। इस घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को बताया कि जिले के भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के मध्य नक्सलियों ने यात्री ट्रेन के इंजन और एक बोगी को गिरा दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस घटना में कितने यात्रियों को चोट पहुंची है।

पल्लव ने बताया कि विशाखापट्टनम से किरंदुल के बीच चलने वाली यह यात्री ट्रेन जब रात करीब 10 बजे भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची तब पटरी से उतर गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने रेल की पटरी को नुकसान पहुंचाया है इसलिए यह हादसा हुआ है।

उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि रेलगाड़ी में 40 यात्री सवार थे। इनमें से कितने यात्रियों को चोट पहुंची है अभी तक जानकारी नहीं मिली है।

पल्लव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस दौरान नक्सलियों ने यात्रियों को 26 अप्रैल को भारत बंद करने का पर्चा भी थमाया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सली यात्री रेलगाड़ियों को निशाना नहीं बनाते हैं। यह पहली बार है कि किसी यात्री ट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है। यह उनकी हताशा को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Naxalites derailed the engine and coaches of the train, the police team left on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे