छत्तीसगढ़ के शख्स ने बनाया मिट्टी का 'जादुई दीया', 24 घंटे तक लगातार जला सकते हैं, दिवाली पर लग गई है ऑर्डर्स की भरमार

By विनीत कुमार | Published: November 6, 2020 03:01 PM2020-11-06T15:01:36+5:302020-11-06T15:08:00+5:30

Chhattisgarh 'Magic Lamps': दीपावली का त्योहार करीब आ रहा है। इससे पहले ही एक शख्स के बनाए दीयों की चर्चा तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के इस शख्स ने मिट्टी का एक ऐसा दीया बनाया है जिसे 24 से 40 घंटे तक लगातार जलाया जा सकता है।

Chhattisgarh man makes earthen lamp that can Burn for 24 hours has been flooded with orders before Diwali | छत्तीसगढ़ के शख्स ने बनाया मिट्टी का 'जादुई दीया', 24 घंटे तक लगातार जला सकते हैं, दिवाली पर लग गई है ऑर्डर्स की भरमार

दीवाली पर इस बार जलाएं ये 'जादुई दीया', 24 से 40 घंटे तक इसमें जलने की है क्षमता (फोटो- एएनआई)

Highlightsछत्तीसगढ़ के शख्स अशोक चक्रधारी ने बनाया खास दीया, लगातार 24 से 40 घटों तक इसे जलाया जा सकता है सोशल मीडिया पर खूब हो रही है इस खास दीये की चर्चा, अशोक चक्रधारी को मिल रहे हैं दीवाली के मौके पर कई ऑर्डर

छत्तीसगढ़ के एक कुम्हार ने मिट्टी का एक ऐसा दीया बनाया है जो पूरे एक दिन तक लगातार जल सकता है। आमतौर पर कोई भी दीया दो से तीन घंटे जलता है। हालांकि अशोक चक्रधारी ने जो काम किया है, अब उसकी सराहना सभी कर रहे हैं। अशोक बस्तर जिले के कोंडागांव में रहते हैं। दीपावली का मौका है। ऐसे में उनके डिजायन किए गए इस नए दीये को लेकर भारी मांग हो रही है।

'द बेटर इंडिया' की एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के बाद लोग उन्हें इस दीये के लिए ऑर्डर दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस खास मिट्टी के दीये की खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के खास दीये में 24 घंटे से 40 घंटे तक लगातार जलने की क्षमता है।

ऐसा इसलिए कि दीये में तेल की पहुंच बनाए रखने के लिए इसे आम दीयों से अलग डिजायन किया गया है। इसमें दीये के ठीक ऊपर एक अलग आकृति बनाई गई है, जिसमें अतिरिक्त तेल को रखा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इससे निश्चित समय के बाद तेल उतरकर दीये में आ जाता है।

ऐसा दीया बनाने का ख्याल कैसे आया अशोक के दिमाग में

62 साल के अशोक चक्रधारी के दिमाग में ऐसा दीया बनाने का ख्याल यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद आया। वे बताते हैं, 'मुझे हमेशा कुछ नए विचार आते रहते हैं। मैंने अपनी कला को भी और निखारने की कोशिश करता रहता हूं।' 

अशोक चक्रधारी आगे कहते हैं, 'कोशिश होती है कि मेरी नई चीजों से मेरे आसपास के लोगों का भी फायदा हो। साल 2019 के दिवाली से ठीक पहले मेरे मन में ऐसे दीये के बारे में ख्याल आया जिसमें तेल लगातार पहुंचने की व्यवस्था हो। मुझे ये रूचिकर लगा और फिर मैंने ऐसा कुछ बनाने का प्रयास शुरू किया।'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अशोक चक्रधारी साथ ही बताते हैं कि उन्होंने इस डिजायन के लिए यूट्यूब पर कई वीडियो देखे और उससे उन्हें काफी मदद मिली। अशोक के अनुसार यूट्यूब से ऐसे दीये बनाने के तरीकों के बारे में और पता चला और फिर उन्होंने इसे तैयार किया। वे बताते हैं कि उनके पास ऐसे दीयों के लिए काफी ऑर्डर आ रहे हैं।

Web Title: Chhattisgarh man makes earthen lamp that can Burn for 24 hours has been flooded with orders before Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे