छत्तीसगढ़: जंगली हाथी ने व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:26 IST2021-09-19T20:26:22+5:302021-09-19T20:26:22+5:30

Chhattisgarh: Man crushed to death by wild elephant | छत्तीसगढ़: जंगली हाथी ने व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

छत्तीसगढ़: जंगली हाथी ने व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

कोरबा, 19 सितंबर छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को एक जंगली हाथी ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सितंबर में अब तक 11 लोगों की इस तरह से हाथियों के हमले में मौत हो चुकी है।

अधिकारी के मुताबिक यह घटना प्रतापपुर वन क्षेत्र के बड़मा गांव में तड़के करीब दो बजे हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गांव में लोकनृत्य का एक कार्यक्रम चल रहा था और उसे देखने के बाद पीड़ित व्यक्ति वीरसाईं पैकरा अपने गांव की एक बालिका को उसके घर छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।

वन विभाग के अधिकारी ने कहा, “वे दोनों एक जंगली हाथी के आमने-सामने आ गए, जिसके बाद बालिका वहां से बच निकलने में सफल रही, जबकि हाथी ने वीरसाईं को पकड़ लिया और उसे कुचल कर मार डाला।”

अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई, जबकि शेष मुआवजा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने पर वितरित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में इस महीने अब तक हाथियों के हमले में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2018 से 2020 के बीच छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमले में 204 लोग मारे गए जबकि इसी अवधि में राज्य में 45 हाथियों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Man crushed to death by wild elephant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे