छत्तीसगढ़: आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर जवान घायल
By भाषा | Updated: December 12, 2020 17:10 IST2020-12-12T17:10:04+5:302020-12-12T17:10:04+5:30

छत्तीसगढ़: आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर जवान घायल
नारायणपुर, 12 दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में हुए आईईडी विस्फोट की चपेट आकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के कुरूसनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर-कुरूसनार मार्ग पर हुए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर आईटीबीपी की 53वीं बटालियन का जवान घायल हो गया है।
उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के जवानों को कुरूसनार थाना क्षेत्र में गश्त पर भेजा गया था। दल जब नारायणपुर-कुरूसनार मार्ग पर था तब एक जवान का पैर आईईडी के ऊपर चला गया। इसके बम में विस्फोट हो गया और जवान घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रायपुर भेजा गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
इससे पहले गत 30 अक्टूबर को नारायणपुर जिले के कोहकामेटा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था। इस घटना में भी आईटीबीपी का जवान घायल हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।