ठळक मुद्देमंगलवार रात अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम लाया गया। उनका इलाज गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ राजेश पुरी कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार रात गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते डॉन दिनों से डॉ रमन दिल्ली में ही थे।
मंगलवार रात अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम लाया गया। फिलहाल डॉक्टर उनका जांच कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनका इलाज गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ राजेश पुरी कर रहे हैं। सिंह को अलग से रूम में रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दो दिन से दिल्ली में हैं। सोमवार को उन्होंने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।